मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित सांसदों को दिया भोज, बधाई संग अगले विधानसभा चुनाव में जीत की तैयारी का संदेश
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावत पर बुलाया। सरकार और संगठन के जिम्मेदारों ने 'खुराक' बेहद संतुलित तैयार की। प्रचंड जीत की 'रेसिपी' पर खुलकर चर्चा कर जीत की मिठास अभिनंदन के साथ परोसी गई तो अतिउत्साह के 'कब्ज' से सचेत करते हुए अनुशासन की पुड़िया भी थमाई गई। हां, 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत का जिम्मा भी मुख्यमंत्री भगवा पटके के साथ सांसदों के कंधे पर डालते गए और 2022 के लिए अभी से तैयारियों की हांडी चढ़ा दी।मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों को मुख्यमंत्री ने भोज पर बुलाया। इससे पहले परिचय बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बड़ी जीत का श्रेय सरकार और संगठन को बराबरी से दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां बेहतर थीं और संगठन ने उन्हें जनता तक पहुंचाने में अथक परिश्रम किया। प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती थी। मुङो भरोसा था कि भाजपा लगभग 65 सीटें जीतेगी।इससे पहले प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी सांसदों का बारी-बारी से परिचय कराया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने जीत की बधाई देने के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने के लिए कहा। प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा ने सलाह दी कि हमें प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में कार्य करना है। नई दिल्ली के सेंट्रल हॉल से संबोधन में प्रधानमंत्री ने जिस अनुशासन की अपेक्षा की है, उसका पालन करना है। परिचय बैठक और भोज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भी आमंत्रित किए गए थे।मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित सांसदों को दिया भोज, बधाई संग अगले विधानसभा चुनाव में जीत की तैयारी का संदेश
मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को आयोजित नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय व अन्य ' जागरण