मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम 6 जून बृहस्पतिवार को

भेलसर(अयोध्या)रुदौली बिधान सभा मे सामूहिक शादी का तीसरा कैम्प 6 जून को लगेगा।इस बिबाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगो से आवेदन मांगे गए है।
यह जानकारी एडीओ समाज कल्याण माधव राम शुक्ला ने दी है।कार्यक्रम डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी की देखरेख में सम्पन्न होगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति राम चन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे
रुदौली प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव ने बताया कि शादी करने के इक्छुक लाभार्थी लड़की की पास बुक,आधार कार्ड,फ़ोटो,और आय व जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति तथा लड़का का फोटो और आधार कार्ड की छायाप्रति अपने अपने ब्लॉक में जमा कर दे।इस बार प्रत्येक कन्या के खाते में 35000/-ऱु0 मिलेगा तथा 10000/-ऱु0 का सामान मिलेगा।शादी अनुदान का लाभ सभी जाति और धर्म के लोगो के लिए है।