भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के अधिवक्ता के भाई स्टाम्प विक्रेता की हार्ट अटैक से मृत्यु की खबर से तहसील के अधिवक्ताओं व् स्टाम्प विक्रेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी।
जानकारी के अनुसार तहसील रूदौली के अधिवक्त अमरेंद्र नाथ मिश्रा के भाई स्टाम्प विक्रेता महेंद्र नाथ मिश्रा को शनिवार की सुबह 9 बजे हार्ट अटैक होने पर इन्हें रूदौली के एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया जिनकी सलाह पर परिवारी जन उन्हें लखनऊ इलाज के लिए ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी।मौत की खबर से इनके पैतृक गांव में कोहराम मच गया।इनके आवास पर लोगो का तांता लग गया।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ला,अफसर रज़ा रिज़वी,गया शंकर कश्यप,अब्दुल हई खान,राम भोला तिवारी,मो0 फहीम खान,शकील अहमद,मो0 अहमद,गोरखनाथ तिवारी,रमेश सिंह,सन्तराम रावत,संतोष कुमार श्रीवास्तव,अली हैदर,बालेन्द्र सिंह,चौ0 अजीमुद्दीन,संतोष पाण्डेय,कुलभूषण यादव,नरेंद्र मिश्रा,साहेब सरन वर्मा,अमर सिंह,ओम प्रकाश,अजय यादव,हरिश्चन्द्र,प्रमोद द्वेदी,अरविन्द शुक्ला,वेद तिवारी,रामेश्वर पिंटू व् स्टाम्प विक्रेता सै0 अली मियां आदि ने श्री महेंद्र मिश्रा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट स्टाम्प विक्रेता की मृत्यु की खबर से शोक की लहर