रूदौली बिधायक के पैतृक आवास पर 23 मई से शुरू होगी श्रीमंद भगवत कथा 30 मई को कथा की पूर्णहुति एवं विशाल भंडारा

भेलसर(अयोध्या)श्रीराम वल्लभाकुंज,जानकीघाट अयोध्या के पीठाधीश्वर अनन्त श्रीविभूषित श्री रामशंकर दास वेदांती जी महाराज अयोध्या वासियों पर साप्ताहिक श्री मद्भागवत कथा के जरिए अपने ज्ञान की गंगा बरसाएंगे।श्री मद्भागवत कथा मिल्कीपुर अयोध्या के घटौली गांव में होगी।कथा की शुरुआत 23 मई की सुबह 10 बजे से कथा यात्रा के जरिए होगी।इसके बाद 23 मई की ही शाम छह बजे से 29 मई तक हर शाम श्रीमद् भागवत कथा होगी।कथा रात 10 बजे तक चलती रहेगी।कथा पूर्णहुति एवं भंडारा 30 मई को होगा।इसमें श्रोताओं को श्रीराम शंकर दास वेदांती जी के श्रीमुख से भागवत कथा सुनने का मौका मिलेगा।श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक भाजपा विधायक/विधानसभा उत्तर प्रदेश की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति रामचंद्र यादव ने श्रोताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस श्रीमद्भागवत कथा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।