लोकतंत्र में चुनाव ही वह प्रक्रिया है जो देश की दिशा व दशा तय करती है |
मतदान सभी का अधिकार है | मताधिकार का प्रयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होगा |
मतदान तो हर नागरिक का अधिकार है प्रत्येक व्यक्ति को सजगता पूर्वक मतदान करना चाहिए |
इसलिए सभी लोग मतदान करे |
गर्मी का मौसम है इसलिए समय पर सभी लोग निकले और शत प्रतिशत मतदान का एक
नया रिकाँँर्ड बनाए इससे जिले का गौरव बढेगा |
अवधेश कुमार सिंह (बाराबंकी टाइम्स न्यूज सम्पादक )