संवादसूत्र, फतेहपुर : कोतवाली के अंतर्गत एक गाँँवमें दो पक्षों के मध्य किसी बात को
लेकर कहासुनी हो गई | कहासुनी में झल्लाए युवक पर मट्टी का तेल छिडककर आ लगा
दिया |युवती को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैकुवारनपुरवा मजरे बसरा निवासी चन्द्र भाल और अजित सिंह के मध्य
बीते शनिवार रातकिसी बात को लेकर कहासुनी हो गई |
ग्रामीणों द्वारा दोनो पक्षों को शांत करा दिया गया | चन्द्र भाल का आरोप है की रविवार सुबह छह बजे'
विपछीअजित सिंह उसके घर पंहुचा और घर में बैठी उसकी बहन शिवरानी प् मिट्टी का तेल छिडककर
आग लगा दी और आरोपी फरार हो गया युवती की हालत गंभीर होती जा रही है