मेंथा टंकी फटी, चार झुलसे

संवादसूत्र, सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी): बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में मेंथा की टंकी फटने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। उन्हें निजी साधन से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमसहाय में बाबूलाल तिवारी अपने पुत्रों के साथ शुक्रवार की शाम छह बजे गांव के पश्चिम किनारे पर मेंथा की पेराई कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब छह बजे टंकी का निचला हिस्सा अचानक तेज आवाज से फट गया। इसकी चपेट में आकर बाबूराम तिवारी व उनके दो पुत्र अनूप कुमार व वीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से झुलस गए।


टंकी उनके भतीजे मिथुन कुमार की थी। पास में मौजूद होने के कारण वह भी झुलस गया। गांव में सूचना पहुंचते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें निजी साधन से जिला चिकित्सालय भेज दिया है।


बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमसहाय में हुआ हादसा, एक ही घर के तीन लोग आए चपेट में, जिला अस्पताल में भर्ती



पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसेफतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के धरौली में 27 मई को मेंथा टंकी फटने से अंबर प्रसाद, मो. इलियास और उस्मान झुलस गए थे। इसमें इलियास ने 28 मई को लखनऊ ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया था। 29 मई को कोतवाली क्षेत्र के ही गुरसेल में टंकी फटने से धीरेंद्र, शारदा प्रसाद और अमरीष झुलस गए थे। जिला अस्पतालसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।



 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र