नई दिल्ली, प्रेट्र : पिछले पांच सालों के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में दो आइएएस अफसरों को जहां बर्खास्त किया गया है वहीं नौ आइपीएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित किया गया है। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी। लोकसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों (मई 2014 से लेकर मई 2019 तक) के दौरान 23 आइएएस और चार आइपीएस अफसरों के खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी दी गई।
पांच साल में भ्रष्टाचार में दो आइएएस बर्खास्त, नौ आइपीएस निलंबित