सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत

संवादसूत्र, बाराबंकी : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। दो लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


हैदरगढ़ : लोनीकटरा थाना क्षेत्र निवासी सर्वेश बाजपेई अपनी पत्नी मीरा और एक अन्य रिश्तेदार महिला के साथ शनिवार शाम बाइक से जा रहे थे। हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत बछरावां रोड पर स्थिति एक सहकारी साधन समिति के सामने बाइक बेकाबू होने से पीछे बैठी मीरा सड़क पर गिर गई तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसका पति व महिला रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।


कोठी : कोठी थाना क्षेत्र के नकटुवा मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी सुंदरा (60) पत्नी स्व. बाबादीन शनिवार दोपहर बाद खे त से घास लेकर वापस आ रही थीं। तभी गोसाईगंज के एक निजी इंटर कॉलेज का स्टॉफ लेकर आ रही कार जो गांव में प्रचार-प्रसार करने आई थी लौटते बैक करते समय वृद्धा उसकी चपेट में आ गई। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। कोठी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



हैदरगढ़ क्षेत्र में बाइक से गिरी महिला ट्रक की चपेट में आने और कोठी क्षेत्र में एक वृद्धा की स्कूली कार की टक्कर लगने से गई जान