दिसंबर तक 10 भर्ती परीक्षाएं कराएगा आयोग
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सरकारी नौकरी की परीक्षा देने वाले प्रदेश के युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसी महीने के आखिरी हफ्ते से भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की शुरुआत कर देगा। आयोग ने कुछ परीक्षाओं का परिणाम इसी महीने तो कुछ का अगले महीने घोषित करने की योजना बनाई है।
आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि सम्मिलित तकनीकी सहायक एवं सहायक अनुदेशक (सामान्य चयन)-2016 परीक्षा का अंतिम परिणाम इस महीने के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा, जबकि नलकूप चालक (सामान्य चयन)-2016 परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन एक हफ्ते बाद शुरू होगा। सम्मिलित प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ (सामान्य चयन)-2016 के पात्रों को इसी महीने विभाग आवंटित कर दिए जाएंगे, जबकि विधान भवन रक्षक व वन रक्षक (सामान्य चयन)-2016 का साक्षात्कार होने के बाद इसी महीने अब शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी।
सचिव ने बताया कि सम्मिलित कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक (सामान्य चयन)-2016 की परीक्षा की उत्तर कुंजी, कनिष्ठ सहायक विशेष चयन परीक्षा-2017 में टाइपिंग टेस्ट परिणाम, सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी (सामान्य चयन)-2018 का शारीरिक दक्षता परिणाम, सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन)-2018 का परिणाम और राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग परीक्षा-2018 की उत्तर कुंजी इसी महीने जारी की जाएगी। उप्र लोक सेवा आयोग की सक्रियता के बाद अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी हरकत में आ गया है। एक ओर परिणामों का कार्यक्रम घोषित किया गया है तो साथ ही आयोग ने रुके परिणामों को लेकर सफाई भी दी है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं को राजकीय सेवा में अवसर देने के लिए दिसंबर तक 10 भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी की है। आयोग ने सोमवार को अर्धवार्षिक कैलेंडर के साथ इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। आयोग ने विभागीय वेबसाइट यूपीएसएसएससी.जीओवी.आइएन पर भी यह परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में इन तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।
' सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016 (द्वितीय)- 28 जुलाई
' गन्ना पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016 (द्वितीय)- 31 अगस्त
' सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक), 2019- 14 व 15 सितंबर
' होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भेषजिक) (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019- 25 सितंबर
' सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016- 6 अक्टूबर
' कंप्यूटर ऑपरेटर (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016- 12 अक्टूबर
' कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019- 3 नवंबर
' सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016 (द्वितीय)- 24 नवंबर
' सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2018- 8 दिसंबर
' राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगिता परीक्षा, 2018- 24 दिसंबर।