जासं, बागपत : मुठभेड़ के दौरान बुधवार को फरार हुए दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गुरुवार को मुबारिकपुर के जंगल में मार गिराया। बदमाश सासी गैंग का सक्रिय सदस्य और 25 हजार रुपये का इनामी था।
एसओ अजय शर्मा गुरुवार सुबह प्राइवेट गाड़ी से गश्त कर रहे थे। बंथला-ढिकौली मार्ग पर दो बदमाशों ने उनकी कार को लूटने का प्रयास किया। कार में पुलिस को देख घबराये बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा फरार हो गया। दोनों तरफ से करीब 15 गोलियां चलीं। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल, भेजा लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मारा गया बदमाश दिल्ली के कंझावला थानाक्षेत्र के आनंदपुर धाम कराला निवासी संदीप पुत्र राजबीर है। एसओ ने बताया कि संदीप पर बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाने में डकैती, दिल्ली के बेगमपुर थाने में चोरी, आर्म्स एक्ट, सुल्तानपुरी में आर्म्स एक्ट के तीन, विजय विहार में हत्या, अमन विहार व खेकड़ा में जानलेवा हमला समेत कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं।