संसू, बाराबंकी : घटना, दुर्घटना अथवा वारदात स्थल पर पीआरवी पुलिस को और जल्दी पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर नई रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसको लागू करने के बाद अभी तक जो रिस्पांस टाइम 12 मिनट का है उसमें चार-पांच मिनट से कम मिनट में हो जाएगा। इस संबंध में एसपी ने डायल-100 प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
यूपी-100 के वाहनों का जिले में सूचना मिलने के 12 मिनट के अंतराल में पहुंचने का औसत है। पुलिस अधीक्षक ने इस रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए डायल-100 प्रभारी को संत कबीरनगर जिले से वह प्रारूप लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें 100 नंबर पर आने वाली सूचनाओं का विस्तार में विवरण दर्ज किया जाता है।
इस प्रारूप में सूचना का समय, निस्तारण किसके द्वारा किया गया है? आदि का उल्लेख रहता है। बतौर एसपी संत कबीरनगर के रूप में तोमर ने इस व्यवस्था की शुरुआत की थी। इससे चार-पांच मिनट का रिस्पांस टाइम और कम हो गया था। एसपी इस प्रारूप को प्रतिदिन स्वयं देखेंगे और इसकी निगरानी करेंगे। एसपी ने बताया कि इससे डायल-100 के वाहन और जल्दी मौके पर पहुंचेंगे।