जासं, अंबेडकरनगर : बसपा के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है। यह सीट उनके पुत्र रितेश पांडेय के अंबेडकरनगर से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई है।
तभी से चर्चा थी कि पांडेय परिवार से ही कोई उपचुनाव का उम्मीदवार होगा। इसमें पूर्व सांसद राकेश पांडेय के साथ उनके बड़े बेटे आशीष पांडेय का भी नाम शामिल था, लेकिन आशीष ने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया था। गत बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने जब उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की तो उसमें पूर्व सांसद राकेश पांडेय का नाम जलालपुर से शामिल था। पूर्व सांसद ने गुरुवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से ही इन्कार कर दिया।
उनके छोटे पुत्र सांसद रितेश पांडेय ने अपनी फेसबुक वॉल पर भी इसकी सूचना साझा की है। कहा है कि उनके पिता का दस दिन पहले ही गंगाराम अस्पताल दिल्ली में ऑपरेशन हुआ है। इस कारण वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसकी सूचना पार्टी नेतृत्व को दे दी गई है।