दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

ई दिल्ली, जेएनएन : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। खबर मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और भाजपा नेता अस्पताल पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।


अचानक तबीयत खराब होने के बाद सुषमा स्वराज को 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन वह उन्हें नहीं बचा सके। विदेश मंत्री के कार्यकाल के दौरान सोशल मीडिया पर शिकायतों को सुनने और उनके निपटारे के लिए काफी लोकप्रिय रहीं सुषमा अपनी जिंदगी के आखिरी दिन भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं। निधन से तीन घंटे पहले ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया था। सुषमा का जन्म 1952 में हुआ था।



>>देर रात तबीयत बिगड़ने की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था


>>कई मंत्रियों और नेताओं ने निधन पर जताया शोक