संवादसूत्र, बाराबंकी : पंजाब में तैनात एक फौजी और दारोगा के बीच मारपीट हो गई। इसमें दारोगा की वर्दी फट गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित फौजी को गिरफ्तार कर लिया। परिवारजन का आरोप था कि पुलिस ने फौजी को बेरहमी से पीटा है। आक्रोश और विरोध को देखते हुए आखिरकार पुलिस ने फौजी को कोतवाली से ही जमानत पर छोड़ दिया।
कोतवाली नगर के ग्राम रामचरनपुरवा मजरे भिटोहरा निवासी संदीप कुमार यादव 22 ग्रेनेडियर पंजाब मुख्यालय में लांस नायक के पद पर तैनात है। संदीप अवकाश में घर आए हुए हैं। शुक्रवार देर शाम बंकी चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने सिपाही वीरेंद्र कुमार वर्मा के साथ गोसाइपुरवा रोड पर संदीप की बाइक का पीछा कर रोका। आरोप है कि फौजी के नशे में बाइक से तीन लोगों के साथ तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने उसे रोका तो वह हमलावर हुए और दारोगा की वर्दी फाड़ दी। दोनों पक्षों में हाथापाई हुई जिसमें दोनों पक्षों को चोट लगी। बाइक पर उसके दो साथी मनीष यादव और भोला चौहान भाग निकले, लेकिन पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि बंकी चौकी की पुलिस ने फौजी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यही नहीं पुलिस ने फौजी और उसके दोनों साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार सुबह जब फौजी के वकील रिश्तेदार साथी वकीलों के साथ पहले कोतवाली पहुंचे। इसके बाद जब न्यायालय में पेश कराने के लिए पुलिस फौजी को लेकर पहुंची तो वहां भी जमकर हंगामा हुआ। एएसपी आरएस गौतम, सीओ सिटी, सदर सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई। प्रकरण की गंभीरता व पुलिस पर लगे आरोप के दृष्टिगत फौजी का दोबारा मेडिकल कमांड अस्पताल में कराया गया। इसके बाद कोतवाली नगर से ही फौजी को पुलिस को जमानत पर छोड़ना पड़ा। सीओ सिटी एसके सिंह ने बताया कि फौजी को छोड़ दिया गया है। जांच चल रही है।