वादसूत्र, टिकैतनगर किसान के खेत से अवैध रूप से हुए खनन के मामले में हुई मारपीट के दौरान घायल किसान केशव ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मारपीट के दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम हसौर के निवासी केशवराम ने 27 जून को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के निवासी रामचंदर ने चोरी से उसकी कृषि जमीन पर जेसीबी से खनन करवाकर महंगे दामों में बेच डाली है। पुलिस ने शिकायत के बाद भी मामले में एक माह तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर दो अगस्त को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष से केशवराम व जुगनू दूसरे पक्ष से रामचंद्र व सुनील चोटिल हुए थे।इसमें केशव राम ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए नामजद आरोपित सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक पीके झा का कहना है कि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।