राह चलते युवती से लूट आरोपित गिरफ्तार

संवादसूत्र, बाराबंकी : पैदल जा रही एक युवती से बाइक सवार दो लड़कों ने मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान छह घंटे में ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल सहित बाइक बरामद कर ली। आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक युवती बुधवार देर शाम पैदल घर जा रही थी। इसी बीच पीछे से निकले बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। युवती की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़िता के बताए गए बदमाशों के हुलिया व बाइक के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। करीब छह घंटे के बाद पुलिस ने बड़ेल नहर पुलिया पर दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपित लखपेड़ाबाग निवासी आयुष सिंह उर्फ किंशू सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह और हर्षित सिंह शामिल हैं।