समुद्र के रास्ते पाक कर सकता है नापाक हरकत

भुज, प्रेट्र : कश्मीर को लेकर विलाप कर रहा पाकिस्तान मुंबई जैसे हमले करने की फिराक में है। उसकी रहनुमाई में पलने वाले आतंकी संगठनों के समुद्री दस्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश में हैं और प्रमुख बंदरगाहों को निशाना बनाना चाहते हैं। समुद्र के रास्ते आतंकियों की संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी के बाद गुजरात के कच्छ जिले में स्थित कांडला व मुंद्रा बंदरगाहों (पोर्ट) और प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बता दें कि 2008 में पाकिस्तानी आतंकियों ने समुद्र के रास्ते घुसपैठ कर मुंबई में बड़े हमले को अंजाम दिया था। उस समय 10 आतंकी छोटी नौका के जरिए ही समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे।


हाल ही में नौसेना ने भी समुद्र के रास्ते आतंकी हमले के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की थी। तब नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा था कि नौसेना किसी भी तरह के दुस्साहस का माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस महानिरीक्षक (सीमा क्षेत्र) डीबी वघेला ने कहा कि आतंकियों की संभावित घुसपैठ को लेकर समय-समय पर खुफिया जानकारी मिलती रहती है और कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों समेत कच्छ जिले में सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के गुजरात में घुसपैठ की कोई पुख्ता सूचना तो नहीं है, लेकिन यह जानकारी है कि आतंकी समुद्र के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं।


अंजार के पुलिस उपाधिक्षक धनंजय वाघेला ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों और खुफिया सूचनाओं के बाद कच्छ जिले में सभी अहम स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गश्त तेज कर दी है। समुद्री पुलिस बल को भी सतर्क कर दिया गया है।>>गुजरात में कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों की सुरक्षा बढ़ाई गई



'>>बीएसएफ और कोस्ट गार्ड समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


छोटी नौकाओं से घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी या कमांडो


समाचार एजेंसी एएनआइ ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान प्रशिक्षित एसएसजी कमांडो या आतंकी छोटी नौकाओं के जरिए कच्छ की खाड़ी और सर क्रीक क्षेत्र से समुद्र के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। इसको देखते हुए सीमा सुरक्षा बल और तटरक्षक बल को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। एजेंसी ने 21 अगस्त को भी सूचना दी थी कि पाकिस्तानी सेना ने गुजरात में सर क्रीक क्षेत्र के पास एसएसजी कमांडो को तैनात कर रखा है।



Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र