संवादसूत्र, बाराबंकी : बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल हैं। शुक्रवार को शहर में चार घंटे की बिजली कटौती की गई। सुबह सात बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति नौ बजे चालू हुई। इसके बाद दोपहर तीन बजे ठप हुई बिजली शाम पांच बजे चालू हुई। शहर के मुहल्ला लाजपतनगर, सिविल लाइन, दुर्गापुरी, बाल विहार, आवास विकास, रसूलपुर आदि मुहल्लों में बिजली कटौती की गई।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप- हैदरगढ़ : तीन दिन पहले आई आंधी पानी से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से आपूर्ति ठप हैं। उपभोक्ता भीषण गर्मी से परेशान हैं। विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीठूमऊ में तीन दिन पूर्व आई तेज आंधी व पानी से साहब प्रसाद के दरवाजे पर लगा नीम का पेड़ गिर जाने से बिजली पोल टूट गया था। लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी बीच ग्रामवासियों की सूचना पर लाइनमैन ने लाइन काट दी। अभी तक लाइन की मरम्मत न होने से आधा सैकड़ा उपभोक्ता प्रभावित हैं। शुक्रवार को ग्राम प्रधान ने बिजली कार्यालय आकर शिकायत करके लाइन दुरुस्त कराने की मांग की है।
करंट की चपेट में तीन मवेशी की मौत-निंदूरा : कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम गुग्गौर निवासी राम किशोर पुत्र राम दुलारे शुक्रवार अपने मवेशियों को चराने के लिए ले गया था। शाम को वह अपने मवेशियों को औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के पास से लेकर निकल रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री के बाहर पहले से लटक रहे बिजली के कटे केबल की चपेट मे आकर तीन भैंसों की मौत हो गई।