संवादसूत्र, कोठी : देर रात को शौच के लिए निकली वृद्ध महिला कि तालाब में डूबकर मौत हो गई। परिवारजन ने पुलिस को सूचना देकर बिना चिकित्सीय परीक्षण कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
कोठी थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव निवासी अशर्फीलाल की 70 वर्षीय पत्नी मनतुरा शुक्रवार देर शाम शौच के लिए निकली थी, इनको आंखों से दिखाई कम देता था। काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो परिवारजन ने खोजना शुरू किया, परंतु कोई पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह महिला शव घर के पास ही स्थित एक तालाब में मिला। बिना चिकित्सीय परीक्षण कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। कोठी थाना अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया है, सूचना मिली थी मौके पर गए थे परंतु परिवारजन ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया।