भत्ते खत्म करने पर कर्मचारी संगठनों की बैठक आज

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के छह भत्ताें को समाप्त करने के विरोध में सचिवालय के कर्मचारी संगठनों की बैठक दो सितंबर को बुलायी गई है।


सचिवालय सेवा संगठन समन्वय समिति के सदस्य सचिव ओंकार नाथ तिवारी व शिव शंकर द्विवेदी ने बताया कि बैठक राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय में दोपहर दो बजे होगी जिसमें सचिवालय के सभी सेवा संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में भत्ताें को समाप्त करने के विरोध स्वरूप राज्य कर्मचारियों के प्रांतीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आंदोलन की रूपरेखा पर भी विचार होगा। बैठक के बाद एक प्रत्यावेदन देकर शासनादेश निरस्त करने की मांग की जाएगी। शासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों को दिए जा रहे वैयक्तिक वेतन को भी समाप्त कर दिया गया है जो उचित नहीं है।