संवादसूत्र, बाराबंकी : मारपीट के मुकदमे में मिली विवेचक के खिलाफ शिकायत की न्याय दिवस में सुनवाई के दौरान एसपी ने आरोपित दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शेष 18 मामलों में फरियादी अपने मामले में की जा रही पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट हो कर लौटे। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रविवार को न्याय दिवस पर फरियादियों और जांचकर्ता पुलिसकर्मियों को बुलाया। संबंधित मामलों में चल रही जांच की प्रगति से अवगत हुए और शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया। रविवार को कुल 19 प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। रामनगर थाने के एक मारपीट व धमकी देने के प्रकरण में अजय कुमार ने मुकदमे की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक पर भ्रष्टाचार और पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें एसपी ने आरोपित विवेचक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।