वादसूत्र, बाराबंकी: जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामा कर रहे लोगों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व स्टॉफ नर्स से भी अभद्रता की। मरीज के रेफर स्लिप भी फाड़ दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने सीएमएस को शिकायती पत्र दिया है, साथ ही प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष को भी पत्र भेजा है।
दिए गए पत्र में इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉ. अमित वर्मा, डॉ. एसबी सिंह, रमेश चंद्र, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एम पांडे ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे इमरजेंसी में कुछ लोग नशे की हालत में आए। ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों, स्टाफ नर्सों तथा अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता की व गालियां दी। इस दौरान एक गंभीर रोगी भूमि पांच वर्ष जो एंबुलेंस से लखनऊ मेडिकल कॉलेज जा रही थी, एंबुलेंस से उतार लाए, रेफर स्लिप फाड़ दिया। इमरजेंसी वार्ड के नर्सेज ड्यूटी रूम का दरवाजा तोड़ दिया। जबरन मरीज का यही इलाज कराने के लिए दबाव बनाते हुए धमकी दी।
इस दौरान एक घंटा तक कार्य इमरजेंसी में भी बाधित रहा। 100 नंबर पर फोन किया गया। फोन न उठाने के कारण से सब कोतवाली गए। तब जाकर पुलिस आई। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाया। बाद में पुलिस ने घटना की तहरीर नहीं ली। ऐसे में वे लोग भयभीत होकर रात भर इमरजेंसी ड्यूटी करते रहे।