मजाक में चली बंदूक से गोली, गई जान

संवादसूत्र, बरेठी (बाराबंकी) : मजाक-मजाक में चली गोली से टाटा मोटर्स के एक गार्ड की जान चली गई। घटना के वक्त मृतक गार्ड बंदूक की नाल में झांक रहा था कि अचानक हुए फायर से उसका चेहरा उड़ गया। पुलिस बंदूक मालिक गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ किनारे टाटा मोटर्स की एंबुलेंस खड़ी करने के लिए डं¨पग यार्ड बना है। डुबकी पुरवा स्थित यार्ड में पानी भर जाने के कारण एंबुलेंस किसान पथ किनारे सड़क पर खड़ी की जा रही हैं। यहां नाइट शिफ्ट में सात गार्ड तैनात रहते हैं। इनमें कोतवाली नगर के ग्राम गदिया निवासी नौमीलाल लाइसेंसी बंदूक के साथ जबकि अन्य साथी गार्ड बिना हथियार के ड्यूटी पर रहते हैं। रविवार सुबह करीब सात बजे नौमीलाल अपनी बंदूक एक एंबुलेंस में रखकर मंजन करने गए थे। तभी बहराइच के रानीपुर क्षेत्र के ग्राम सिंगरो निवासी दूसरे गार्ड गनपत सिंह ने नौमीलाल की बंदूक उठाकर मजाक शुरू कर दी। पहले एक कुत्ते पर, फिर साथी देशराज व अन्य गार्ड पर मजाक करते हुए निशाना साधने लगे। इस दौरान वहां पर कमलेश, परशुराम, रामदेव और छोटेलाल गार्ड मौजूद थे। जबकि एक गार्ड सुनील नाश्ता करने चला गया था। इस बीच मजाक के दौरान गनपत सिंह बंदूक की नाल में देखने लगे, तभी अचानक ट्रिगर दबने से गोली उनके चेहरे में जा लगी। मौके पर ही मौत हो गई। सीओ सुशील कुमार सिंह, एसओ देवा पीके सिंह, माती चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया। सभी गार्ड और मृतक के परिजन से पूछताछ की। एसओ ने बताया कि शव को पोस्टामॉर्टम के लिए भेजा गया है और बंदूक कब्जे में ले ली गई है।



 



Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र