आते हैं हर साल नवराते माता के..’ भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदि शक्ति के ब्रrाचारिणी स्वरूप की श्रद्धालुओं ने की आराधना


संवादसूत्र, बाराबंकी : नवरात्र में देवी शक्तियों के आराधना के क्रम में घरों और मंदिरों में आदिशक्ति के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी पूजा-अर्चना किया गया। भजनों की प्रस्तुतियों में श्रद्धालु झूमते नजर आए।


नगर के बड़ी देवी मंदिर, छोटी देवी माता मंदिर, रसूलपुर स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर, कैलाश आश्रम मंदिर, फूलमती माता मंदिर, मुड़कटी देवी मंदिरों में सुदूर क्षेत्रों से श्रद्धालु भी पहुंचे। ग्रामीणों क्षेत्रों में मूर्ति स्थापित की गईं और कलश यात्रएं निकाली गई। बंकी ब्लॉक के दरामनगर गांव में सजे मां के दरबार में प्रात: काल आरती के बाद भजन-कीर्तन किए गए। यहां आते है हर साल नवराते माता के, मैं पूछूं हर बात नवराते माता से पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।


विशुनपुर : क्षेत्र के पूजा पंडालों में आदि शक्ति के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना हुई। मां मनकामेश्वरी धाम रसूलपुर, दुर्गा मंदिर कोंड़री, दुर्गाधाम मंदिर देवा और विशुनपुर में शक्ति साधकों की भारी भीड़ उमड़ी। अनेक स्थानों पर भागवत, प्रवचन आदि कार्यक्रम हुए।>>


हैदरगढ़ : पूरे मितई वार्ड स्थित बाबा वंशी दास कुटी पर नवरात्र में रखी गई देवी प्रतिमा की कलश यात्र धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्र हैदरगढ़ से औसानेश्वरघाट पर जाकर आदि गंगा गोमती का पावन जल कलश में भरकर कुटी पर पहुंची। आलोक तिवारी, पंकज मिश्र, नागेंद्र मिश्र, बैजनाथ मौर्या, हरीराम रावत आदि रहे।