सपा और भाजपा प्रत्याशियों समेत सात ने किया नामांकन

वादसूत्र, बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को सपा और भाजपा प्रत्याशी सहित सात लोगों ने नामांकन किया। कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया व बसपा प्रत्याशी अखिलेश अंबेडकर, नागरिक एकता पार्टी के हरिनंदन ने भी दोबारा नामांकन किया। इस तरह अब नामांकन करने वालों की संख्या 10 हो गई है।


नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर, नाम वापसी तीन अक्टूबर, मतदान 21 व मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। भाजपा प्रत्याशी अंबरीश रावत ने तीन सेटों में नामांकन-पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक विधायक शरद अवस्थी, विधायक बैजनाथ रावत व पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा बने।


निर्दलीय गुरुदीन, कैलाश नाथ, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामनाथ, समदर्शी समाज पार्टी के सुरेश, समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार ने तीन सेट में नामांकन किया। उनके प्रस्तावक श्याम प्रकाश, रिजवान व रामनरेश बने। सपा प्रत्याशी के साथ नामांकन कराने पूर्व मंत्री अर¨वद कुमार सिंह गोप, पूर्व सांसद रामसागर रावत, विधायक धर्मराज यादव, एमएलसी राजेश यादव राजू आदि शामिल रहे। नामांकन से पहले छाया स्थित सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक पहुंचे।


 



 


कलेक्ट्रेट में जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करते सपा प्रत्याशी गौरव कुमार रावत, साथ में पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप और भाजपा प्रत्याशी अंबरीश रावत ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ नामांकन किया 'जागरण


लगा जाम


 


जीआइसी में नामांकन सभा समाप्त होने के बाद प्रत्याशी अंबरीश रावत खुले वाहन में सवार हुए। जुलूस के रूप में काफिला नामांकन स्थल की ओर रवाना हुआ। इससे करीब आधा घंटा तक शहर में लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र