ट्रेन की चपेट में आया ईयर फोन लगाए युवक, मौत

नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज व हॉर्न, दनापुर के पास घटना


संवादसूत्र, दरियाबाद (बाराबंकी) : कान में ईयरफोन लगाकर कर रेलवे ट्रैक पर चलना युवक की जान पर भारी पड़ा। ट्रेन की आवाज न सुन पाने से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के हॉर्न देने पर लोगों ने युवक को देखा और आवाज लगाई लेकिन शौच से वापस लौट रहा युवक सुन न सका और काल के गाल में समा गया। हादसे के बाद ट्रेन काफी देर तक रुकी रही।


दरियाबाद-बाराबंकी रेलवे लाइन पर दनापुर के निकट नेवली थाना दरियाबाद निवासी लवकुश कुमार (25) पुत्र नेवाज सोमवार सुबह शौच के लिए गया था। कान में मोबाइल का ईयरफोन लगाकर वह रेलवे ट्रैक पर जा रहा था। बताते हैं कि गाना सुनते हुए लवकुश घर लौट रहा था। तभी बाराबंकी की तरफ जा रही इंटरसिटी ट्रेन के चालक ने ट्रैक युवक को देख कई बार हॉर्न बजाया, पर वह नहीं हटा। लगातार ट्रेन के हॉर्न देने पर लोगों का ध्यान उधर गया तो देखा कि युवक अनजान बना ट्रैक पर जा रहा है तो ग्रामीण भी आवाज लगाने लगे और उसे हटाने के लिए दौड़े। उधर, जब तक चालक ट्रेन को रोकता युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन काफी देर तक रुकी रही। युवक का शव बुरी तरह क्षतविक्षत हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। कोतवाल दरियाबाद शिवाजी सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।


Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में तहसीलदार और पंचायत अधिकारी का औचक निरीक्षणः हाट बाजार और अन्नपूर्णा भवन का किया दौरा, दिए निर्देश
चित्र