Barabanki News: बिना परमिट के काटे जा रहे प्रतिबंधित पेड़
शीशम का हरा पेड़...फोटो।

नही थम रहा क्षेत्र में अवैध कटान का धंधा, शाम ढलते ही गरजती है मशीन

निंदुरा बाराबंकी। जहां प्रदेश सरकार एक तरफ हरियाली को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के अभियान चला कर वृक्षा रोपण करा रही है। वही दूसरी तरफ क्षेत्र के बेखौफ लकड़कट्टे वन विभाग और पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए चंद पैसो की खातिर दिन रात हरे पेड़ों का सफाया कर रहे है। यदि चुनिन्दा लकड़हारों पर समय से पूर्व जिम्मेदार अधिकरियों ने लगाम नही लगाई तो आने वाले समय में क्षेत्र से जंगल और कीमती पेड़ो का सफाया हो जाएगा। जानकारी के अनुसार इस समय क्षेत्र में हरे छूट प्रजाति की आड़ में प्रतिबंधित पेड़ों का कटान तेज गति से हो रहा है। शाम ढ़लते ही इलेक्ट्रानिक आरा की गड़गडाहट क्षेत्र में कभी भी सुनी जा सकती है। एक ऐसा ही ताजा मामला देवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिसईं मजरे मुनिमपुर भरतरा थाना कुर्सी का है जहां बुधवार की रात लकड़कट्टो ने एक प्रतिबंधित शीशम का हरा पेड़ बिना परमिट के जमींदोज कर दिया और जो भी लकड़ी कटी उसे ठिकाने लगाते रहे। वहीं दूसरे दिन  बृहस्पतिवार की सुबह जब घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन दरोग प्रशांत को मिली तो मौके पर जाके देखा तो घटना सत्य पाई गई वहीं वन दरोगा ने जांच कर बताया की लकड़ी माफियाओं द्वारा मुनिमपुर भरतरा में एक प्रतिबंधित शीशम के पेड़ को काटा गया है। वन दरोगा प्रशांत ने बताया की लकड़ी माफिया पर कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र