Barabanki News: खनन से खेतों की कोख हो रही बंजर

बाराबंकी घुंघटेर: राजस्व विभाग वा पुलिस की मिलीभगत से बिना परमिशन हो रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार। 

कूज्झी में खनन का (फोटो)

थाना घुंघटेर: घुंघटेर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुज्झी के पास लगे ईट भट्ठे के मालिक के द्वारा जे सी बी वा ट्रैक्टर ट्राली से कराया जा रहा है अवैध खनन जी हां पुरा मामला जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के थाना घुघटेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुज्झी का है। कुज्झी गांव में चल रे भट्टों के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नहीं हो रही इन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अवैध खनन की सूचना तहसील फतेहपुर के SDM को दी गई तो मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जे.सी.बी. वा ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर से हटाने को कहा और मामले को रफा दफा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नहीं हो रही इनपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही आखिर क्या है इसका कारण। 

रिपोर्टर संदीप कुमार