सपा विधायक गौरव व उनके भाई धीरज की ओर से राकेश को मिल रही जान से मारने की धमकी
देवां/बाराबंकीबाराबंकी जिले के तहसील नवाबगंज ग्राम मुजफ्फर मऊ पोस्ट सरसौंदी थाना देवां के निवासी प्रार्थी राकेश कुमार रावत पुत्र स्वर्गीय भगवान प्रार्थी ने अपनी जमीन बेचने के लिए सपा विधायक गौरव रावत के छोटे भाई धीरज रावत से की जिसके एवज में बयाना के तौर पर उन्होंने गूगल पे पर 50000/- रुपए दिए l जो सपा विधायक के छोटे भाई धीरज रावत ने जो कि उन्होंने 10 दिन का समय लिया l बातचीत के दौरान उपरोक्त 10 दिन का समय अधिक हो गया l बाद में जब प्रार्थी ने धीरज रावत से कहा कि
आपका दिया समय समाप्त हो गया है l प्रार्थी ने कहा कि अब हम अपनी जमीन आपको नहीं बेचेंगे तब विपक्षी धीरज रावत ने प्रार्थी के ऊपर दबाव बनाया व अपने बड़े भाई सपा विधायक गौरव रावत के दम पर और अपने अन्य साथियों के साथ रोज आए दिन फोन पर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं l और बोल रहे हैं कि आपको मिट्टी में मिला देंगे l जमीन हमे ही चाहिए वरना गोली चलेगी तुम चाहे किसी भी अधिकारी के पास जाओ हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे और प्रार्थी ने जमीन के बयाने के 50000/- रुपए गूगल पे के माध्यम से वापस कर दिया फिर भी प्रार्थी को रोज धमकी देते हैं l की जमीन हमको ही चाहिए वरना अपनी जान गवा बैठोगे व प्रार्थी के जमीन पर विवादित जमीन लिखकर खेत पर जबरन बोर्ड लगा दिया है कि यह जमीन विवादित है। प्रार्थी ने अपने प्राणों की रक्षा के लिए थाना अध्यक्ष को शिकायत पर देकर अपनी जान बचाने की गोहार लगाई है।
रिपोर्टर आशीष कुमार