बाराबंकी : ज्येष्ठ माह के चौथे एवं आखिरी मंगल के दिन बजरंगबली के प्रति आस्था उमड़ी। शिव मंदिर पर आस्था का शिखर प्रवाहित हुआ। सुबह से ही भक्त उमड़े, तो दिन चढ़ने के साथ भक्ति का रंग मार्गों पर भी प्रवाहित हुआ। जगह-जगह स्टाल लगा बजरंगबली का पूजन करने के साथ प्रसाद वितरित किया गया। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। किसी स्टाल पर छोला-चावल, किसी पर पूड़ी-सब्जी और नुक्ती, तो किसी पर शर्बत वितरित किया जा रहा था।
ऐसा ही ब्लॉक निंदूरा के ग्राम पंचायत उधापूर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे का सुभआरंभ सैंदर चौकी इंचार्ज रोहित शुक्ला ने दीप प्रज्वलन से किया।
भंडारे के आयोजक _अभिषेक विश्वकर्मा, हिमांशू मौर्या, विशाल सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, सचिन सिंह, रामलाल मौर्या, प्रशांत, प्रवीण, नवीन, मनोज चौरसिया, नितिन चौरसिया, मुख्य अतिथि रोहित शुक्ला (चौकी इंचार्ज) सैदर, उमेश सिंह पूर्व प्रधान उधापुर, शुशील BDC, स्वामी रावत पूर्व BDC आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्टर आशीष कुमार