लखनऊ। उतर प्रदेश सिंधु सभा व भारती पंजाबी समाज के पदाधिकारियों ने लखनऊ के सांसद वा देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत अभिनन्दन कर उन्हे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से चढ़ाया हुआ लड्डू का प्रसाद व सरोपा वा अंग वस्त्र पहना कर तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।
सिंधी संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री श्याम कृषनानी, भारती पंजाबी समाज के अध्यक्ष अनिल बजाज पप्पू ग्रोवर संजय जसवानी सुशील गुरनानी, जितेंद्र अरोड़ा लखन आहूजा,दीपक लालवानी,गौतम राजपाल, पुनीत लाल चंदानी घनश्याम दास दीपक लोंगनी सहित सभी सिंधी वा पंजाबी समाज के लोगो ने आज सुबह उनके आवास कालिदास मार्ग पहुंच कर राजनाथ सिंह का लखनऊ में मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए।
उनका जोरदार स्वागत अभिनन्दन कर उन्हे लड्डू भी खिलाएं मुलाकात के बाद दोनों ही संगठनो के अध्यक्षों में अशोक मोतियानी अनिल बजाज ने बताया की इस मुलाकात में राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा सिंधी पंजाबी समाज हमेशा से ही पार्टी का सपोर्टर रहा है पार्टी में हमेशा ही सम्मान व प्राथमिकता मिलती रहेगी।
रिपोर्टर आशीष कुमार