Barabanki News: विधायक ने पौधरोपण के लिए प्रेरित किया

 पर्यावरण संतुलन को धरती को हरा-भरा रखना जरूरी


देवां बाराबंकी। आज दिनांक 22 जुलाई 2024 सावन के सोमवार को देवां रेंज के ग्वारी मैनाहार मार्ग पर वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जैदपुर विधायक गौरव रावत द्वारा पौध रोपित कर दूसरों को भी पोधरोपण के लिए प्रेरित किया। ग्वारी मैनाहार पे आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने एक-एक पौधा लगाया विधायक गौरव रावत ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए धरती को हरा-भरा बनाए रखना जरूरी है। और साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की। उन्होंने पेड़-पौधों की सुरक्षा पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों की सुरक्षा हम अपने बच्चों की तरह करें तभी पौधरोपण का मकसद पूरा होगा। इसके अलावा विधायक गौरव रावत द्वारा नीम, पीपल,के पेड़ों का रोपण किया।

क्षेत्राधिकारी देवां ने कहा कि बढ़ती आबादी और घटती हरियाली के कारण कई समस्याएं पैदा हो रहीं हैं। मौसम का चक्र भी अभी कुछ दिनों पहले गड़बड़ा था। बरसात होने लगी है। कुछ दिनों पहले की बढ़ती गर्मी को देख कर अगर अभी न चेते तो आने वाले समय में यह समस्या भयावह रूप ले लेगी। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने और पेड़ों की सुरक्षा पर बल दिया।

पौधरोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों के अलावा बडी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। मालूम हो कि वन विभाग ग्वारी मैनाहार को हरित पट्टी के रूप में विकसित कर रहा है। 

क्षेत्राधिकारी देवां द्वारा विधायक गौरव रावत को स्मृति चिन्ह के रूप में सावन के प्रथम सोमवार  को क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र