Barabanki News: मामूली विवाद पर युवक की हत्या

कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम धरसंडा मजरे नंगापुरवा निवासी हंसराज यादव की लाठी डंडे से पीटकर हुई निर्मम हत्या ।

निंदुरा बाराबंकी: मामूली कहा सुनी को लेकर बहरौली पंचायत के अब्बास नगर निवासी शरीफ अंसारी व शफीक अंसारी ने हंसराज यादव पर लोहे की राड से सोमवार की रात करीब 10 बजे हमला बोल दिया,चोट इतनी गहरी थी की अस्पताल लेकर जाते समय हंसराज की मौत हो गई ,परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।मृतक हंसराज यादव कुर्सी पावर हाउस पर संविदा पर रहकर लाइनमैन का काम करता था आरोपी और मृतक एक दूसरे से परिचित थे सिगरेट पीने को लेकर दोनों में गाली गलौज के बाद हाथापाई हुई इसी बीच मौका पाकर शरीक ने अपने भाई शरीफ को बुला लिया फिर दोनों ने लोहे की राड से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया सर पर गहरी चोट आने से हंसराज की हालत गंभीर हो गई परिजन उसे आनन फानन में लखनऊ अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया । पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक की डेथ बॉडी गांव पहुँची तो परिजनों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया इस बीच पुलिस को जाम हटाने के लिए हाथ पांव फूलते नजर आए सूचना पाकर सदर विधायक सुरेश यादव भी मौके पर पहुँचे और परिजनों को किसी तरह शांत कराया ।मामला दो समुदाय होने की वजह से क‌ई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई साथ में पीएससी फोर्स भी गांव में डेरा डाले रखा।थाना कुर्सी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्यवाही सुरु कर दी गई है ।

रिपोर्ट-आशीष कुमार 

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र