Barabanki News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी
हादसा:

बड्डूपुर-बाराबंकी 

निंदूरा (बाराबंकी) सीतापुर जनपद के थाना महमूदाबाद अंतर्गत कुनसरा गांव निवासी सचिन वर्मा 40 वर्ष बुधवार को अपने गांव के ही साथी राकेश कुमार के साथ निंदूरा स्थित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जहां से रात को वापस घर लौट रहे थे। बड्डूपुर के नयापुरवा गांव के निकट तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार सचिन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है।जबकि दूसरे को चोटे आई है।घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट-आशीष कुमार