Barabanki News: चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी, चोरों के हौसले बुलंद

 

जिला बाराबंकी: थाना घुघंटेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही चोरियों से लोग परेशान हैं और चोरों के हौसले बुलंद हैं।

बीते कुछ दिनों में, थाना घुघंटेर के अंतर्गत में कई चोरी की वारदातें हुई हैं। चोर घरों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान चुरा ले जा रहे हैं। पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं, लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

वही आज थाना घूंघटेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महोलिया के गांव 

बढईडीह में बीती रात घर में घुसकर करीब 2 लख रुपए की चोरी को अंजाम दिया 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है, लेकिन चोरों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

थाना घुघंटेर के स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चोरियों से लोगों में डर का माहौल है पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है और जल्द से जल्द घटना का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस बीच, स्थानीय निवासियों से अपील की जाती है कि वे अपने घरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और पुलिस को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें।

रिपोर्ट-आशीष कुमार 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र