Barabanki News: अवैध रूप से ले जा रहे आम के पेड़ को वन दरोगा ने दबोचा

 

देवां बाराबंकी: आज दिनांक 5 अगस्त सोमवार को ग्राम खेवली के निकट चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी संख्या  UP 41 AT 6439 पर बिना अभिवहन पास के आम गोल प्रकाष्ठ का अवैध ढुलान कर रहे वन माफियाओं को वन दरोगा ने दबोच लिया। (1)मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद मोहर्रम अली निवासी ग्राम खेवली थाना देवा बाराबंकी

(2)मोती पुत्र भरोसे निवासी ग्राम खेवली थाना देवा बाराबंकी के विरुद्ध देवा रेंज में रेंज केस संख्या 18/2024-25 दिनांक 05.08.2024 मे उत्तर प्रदेश प्रकाष्ठ एवं अन्य वन उपज के अभिवहन की नियमावली 1978 की धारा 3 व 28 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वन विभाग देवां रेंज द्वारा विधिक कार्यवाही की गई तथा मौके से महिंद्रा पिकअप ट्रक संख्या UP 41 AT 6439 साथ ही प्रतिबंधित आम का पेड़ गोल प्रकाष्ठ  सीज किया गया।

कार्यवाही दल: 

 प्रशांत कुमार सेक्शन अधिकारी कुर्सी,मनोज कुमार यादव वन विद खेवली तथा बीट प्रभारी कौशल सिंह

रिपोर्ट-आशीष कुमार