Barabanki News: सर्प दंश से सगे भाई-बहनों समेत तीन बच्चों की हुई मौत

 

निंदूरा (बाराबंकी): घुंघटेर में अलग-अलग गांवों में सर्पदंश से तीन बच्चों की मौत हो गई। जिसमें दो बच्चे एक ही परिवार के सामिल है। बच्चों की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे गांव में मातम छाया हुआ है।

घुंघटेर थाना क्षेत्र के सोहीपुरवा मजरे दीनपनाह निवासी इसराइल शाम को खान खाने के बाद अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे।देर रात करीब एक बजे बच्चे अचानक रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर उठे तो उन्होंने देखा एक सांप दरवाजे की तरफ जा रहा है। जिसे देख माता-पिता की चीख निकल गई।घर में शोर-शराबा सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। उसके बाद स्वजन ने आनन-फानन में दोनों मासूमों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने 13 वर्षीय लड़का वैस और आठ वर्षीय पुत्री सबनम को मृत घोषित कर दिया।दोनों बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही माता-पिता सहित अन्य स्वजन फूट-फूट कर रोने लगे। स्वजन दोनों  बच्चों के शवों को लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचे तो हड़कंप मच गया।दोनों बच्चों को देखने के लिए ग्रामीण सहित आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं दोनों मासूमों के शवों को देखने वाले अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए।दूसरी घटना घुंघटेर के लालपुर में हुई। घुंघटेर निवासी राकेश का 14 वर्षीय हिमांशु पुत्र बुधवार को ओदार के लालपुर निवासी अपने नाना सुमेर के यहां आया था। रात्रि में खाना खाने के बाद अपनी नानी के पास बाहर कमरे में सोया था।देर रात एक विषैले सर्प ने हिमांशु के हाथ में काट लिया ।बालक के रोने की आवाज सुन परिवार के लोग उठ गए। जानकारी पर परिवारजन आनन-फानन कर बालक को निजी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बालक की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र