Lucknow news: अकबरनगर विस्थापितों के सवालों पर एलडीए उपाध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल

 ➡️लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति ने बसंत कुंज निवासियों की समस्याओं को हल करने की मांग उठाई

लखनऊ।  अकबरनगर से विस्थापित होकर बसंत कुंज कॉलोनी में रह रहे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आज लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से मिला।

 प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मंडल सदस्य व अकबरनगर के नेता इमरान राजा ने किया। 

 प्रतिनिधिमंडल ने एलडीए उपाध्यक्ष के संज्ञान में बसंत कुंज के जर्जर मकानों की हालत, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, संयुक्त परिवारों को एक जगह व्यवस्थित करने और आवास से वंचित परिवारों को आवास आवंटित करने जैसे महत्वपूर्ण सवालों को लाया गया। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बसंत कुंज के जर्जर मकानों की अतिशीघ्र मरम्मत करानी चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। बसंत कुंज में आ रहे गंदे पानी से लोग बीमार पड़ रहें है। स्कूल न होने से सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई छूट गई है। रोजगार का भी गम्भीर संकट लोगों के सामने हैं। कई परिवारों के लोग दूर मकान आंवटन के कारण परेशान हैं और कई लोगों को अभी आवास नहीं मिल सका है।प्रशासन को इन सवालों पर पहल करनी चाहिए। एलडीए उपाध्यक्ष व्दारा प्रतिनिधि मंडल को अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। 

प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश कश्यप, जितेंद्र यादव, विनोद चौहान, अतुल चौहान, श्रीमती रेनू चौहान, मेराज अहमद, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती संध्या, जुल्फिकार आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र