Barabanki news: लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण कर रहे गश्त; यह है वजह

 

बाराबंकी: के थाना बड्डूपुर आसपास के इलाकों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन अब तक चोर नहीं पकड़े गए। इससे परेशान ग्रामीणों ने खुद ही सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर रात में गश्त कर रहे हैं। बाराबंकी के थाना बड्डूपूर इलाके में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने अब सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली है। वे सामूहिक रूप से पहरा दे रहे हैं। सबसे पहले वे आधार कार्ड देखते हैं, इसके बाद ही गांव में आने देते हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए थाना घुंघटेर के ग्राम पंचायत अटहरा में दहशत का माहोल बना हुआ है। ग्रामीणों ने खुद अपनी सुरछा के लिए 100 लोगों की निगरानी टीम तैयार की है। इसमें हर घर से एक व्यक्ति लाठी डंडे, मोबाइल और टार्च से लैस है। दस टीमें बनाई गई हैं। क्षेत्र में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने अब सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली है। वे सामूहिक रूप से पहरा दे रहे हैं। सबसे पहले वे आधार कार्ड देखते हैं, इसके बाद ही गांव में आने देते हैं। अटहरा ग्राम पंचायत में 100 लोगों की निगरानी टीम तैयार की गई है। इसमें हर घर से एक व्यक्ति लाठी डंडे, मोबाइल और टार्च से लैस है। 10 टीमें बनाई गई हैं।  

ग्रामीणों का कहना है कि चाहे वर्दीधारी हों या आम ग्रामीण सबको रोककर पूछताछ कर आगे बढ़ने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि आज रात को मुख्य मार्ग के पास देर रात कुछ संदिग्धों की आहट लगी थी। तब से पहरा शुरू हुआ। साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन घुंघटेर थाना प्रभारी से अनुरोध किया है की रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए गांव के अंदर हर गली में पुलिस गश्त करे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में तहसीलदार और पंचायत अधिकारी का औचक निरीक्षणः हाट बाजार और अन्नपूर्णा भवन का किया दौरा, दिए निर्देश
चित्र