Barabanki News: बिना परमिट कट रहे आम के हरे-भरे पेड़

बाराबंकी में अवैध लकड़ी कटान में थाना घुंघटेर बना टॉप 

बाराबंकी। प्रदूषण संरक्षण के लिए पौध रोपण की जोर शोर से चल रही मुहिम में लकड़ी माफिया हरियाली को मिटाने पर तुले हैं। रोकथाम में बरती जा रही शिथिलता से धंधेबाज बिना परमिट के ही प्रतिबंधित आम के दो हरे-भरे पेड़ काट रहे हैं। इसकी शिकायत के बावजूद वन विभाग से लेकर क्षेत्रीय पुलिस के जिम्मेदार कार्रवाई को लेकर पूरी तरह उदासीन बने हैं। घुंघटेर थाना क्षेत्र लकड़ी माफियाओं के लिए मुफीद साबित हो रहा है। बांकानगर मजरे डिंगरी गांव में लकड़ी माफिया हरियाली को मिटाने में जुटे हैं। इसके चलते ही कटान प्रतिबंधित आम के हरे दो पेड़ों को बिना परमिट के ही धड़ल्ले से काटा जा रहा है। ईंट भट्ठों के संचालन के बाद बढ़ी लकड़ियों की मांग के कारण अवैध लकड़ी कटान का यह धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। लकड़ी माफिया स्थानीय घुंघटेर थाना प्रभारी व वन कर्मियों की मिली भगत से आम के हरे पेड़ों की कटान कर इसकी लकड़ी को जलौनी के नाम पर ईंट भट्ठों में खपा रहे हैं। ऐसा ही खेल घुंघटेर थाना व देवां वन क्षेत्र के बांकानगर मजरे डिंगरी में चल रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्रीय दरोगा सुभाष श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। वन कर्मियों को भेज कर इसकी जांच कराई जाएगी। आरोप सही साबित होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।


रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र