Barabanki News: दो पक्षों के बीच विवादः जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, एक-दूसरे पक्ष की जमकर मारपीट



घुंघटेर: थाना  क्षेत्र के गिरंट गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से मारपीट कर दी। इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी घुंघटेर को भेजा है। 
पुलिस ने बताया कि फरियादी भानु प्रताप पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम गिरंट मजरे धौरहरा थाना घुंघटेर:
ने थाने में आकर बताया कि मेरे घर की महिलाएं अपने खेत में लगे पेड़ों को हटवाने गई थी तभी विपक्षी चंद्र शेखर वा राम लखन पुत्र सत्रोहन वा लवलेश आदि लोग आ गए और गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो डंडे से मारपीट की। मारपीट में रुचि गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं दूसरे पक्ष से फरियादी चंद्र शेखर पुत्र सत्रोहन निवासी गिरंट मजरे धौरहरा थाना घुंघटेर:
ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि राकेश पुत्र रामासरे निवासी गिरंट मजरे धौरहरा थाना घुंघटेर ने तीन दिन पहले जो हुए फैसले पर कायम नही रहते हुए आज लगभग दस अन्य अज्ञात लोगों को बुला कर खेत में लगे लगभग 20 पेड़ उखाड़ने की फिराक में थे वा मार पीट करने की मंशा भी थी जब मेरे द्वारा पेड़ न उखाड़ने को मना किया तो गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट की । पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र