घुघटेर: कोतवाली क्षेत्र के पिंडसावा चौराहे पर शनिवार की रात पीछे मकान आगे कपड़े की दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिसमें रखा करीब चार लाख से अधिक का कपड़ा जलकर राख हो गया दुकान से धुआं जब पिछे घर पहुंचा तो घर स्वामी धुआं देखकर दंग रह गया ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया नहीं तो लाखों का नुकसान होता है पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के पिण्सावा चौराहे पर प्रोपराइटर शमसुद्दीन अंसारी क्लाथ हाउस कपड़े की दुकान में शनिवार की रात करीब एक बजे अज्ञात लोगों ने शटर में नीचे जगह होने के कारण अज्ञात लोगों ने डंडे के सहारे कपड़े की दुकान में आग लगा दी दुकान में पुताई चल रही थी जिसे कपड़ा एक जगह एकत्रित रखा था आग लगने से करीब 4 लाख से अधिक रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया रविवार सुबह पीड़ित ने थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार ने बताया कि कपड़े की दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगाई है प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है।
क्या कहता है कपड़ा दुकान दार
पीड़ित समसुद्दीन ने बताया कि पितर पक्ष होने के चलते दुकानदारी कम हो रही थी जिसके कारण दुकान का कपड़ा एकत्रित करके दुकान की पुताई शनिवार की रात करीब 11:00 तक करने के बाद दुकान के ऊपर बने घर में सोने चले गए 3:00 बजे रात में दुकान का धुआं घर में जब घुसा तो जानकारी हुई धुएं से परिवार के साथ बाहर निकले तो देखा की दुकान के अंदर आग जल रही तत्काल शटर खोलकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया नहीं तो लाखों का नुकसान हो जाता। अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार