Barabanki News: टूटी बाउंड्री से कंपोजिट विद्यालय के बच्चे असुरक्षित

 



निंदुरा बाराबंकी। कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री टूटी होने से विद्यालय के बच्चे असुरक्षित है। अवकाश के समय में विद्यालय परिसर में मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है। साथ ही बाहरी तत्व भी विद्यालय में नुकसान कर...मल्लांवा कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री टूटी होने से विद्यालय के बच्चे असुरक्षित है। अवकाश के समय में विद्यालय परिसर में मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है। साथ ही बाहरी तत्व भी विद्यालय में नुकसान कर चले जाते हैं। विकास क्षेत्र मल्लांवा के कंपोजिट विद्यालय  की चहारदीवारी टूटी होने से विद्यालय पूरी तरह असुरक्षित है। बाउंड्री टूटी होने से छुट्टा मवेशी घुस आते हैं, जिससे बच्चों के साथ हादसे का अंदेशा बना रहता है। इतना ही नहीं विद्यालय में अवकाश के बाद मवेशियों का जमावड़ा रहता है। छुट्टा जानवर गंदगी कर विद्यालय परिसर की स्वच्छता को खराब कर देते हैं। इसके साथ ही शरारती तत्व भी अवकाश के समय में विद्यालय में अपना अड्डा जमाए रहते हैं। इन तत्वों की ओर से विद्यालय के फर्श के साथ ही विद्यालय भवन की दीवारों को भी क्षति पहुंचाया जाता है। वे विद्यालय भवन की दीवारों पर अश्लील शब्द लिख जाते हैं। सुबह विद्यालय खुलने के बाद शिक्षक विद्यालय की साफ सफाई कराते हैं। बताया जाता है कि विद्यालय में बाउंड्रीवाल तो बनाई गई थी। मुख्य निकास के लिए गेट लगाया गया है। पर बाउंड्री जरूर टूट गई। करीब पांच वर्ष से टूटी बाउंड्री निर्माण की राह देख रही है। इसके बाद भी विभागीय जिम्मेदार टूटी बाउंड्री की सुधि नहीं ले रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि बाउंड्री क्षतिग्रस्त होने से काफी समस्या होती है। बाउंड्री की मरम्मत हो जाने पर इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र