निंदूरा बाराबंकी। साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को पीएचसी बड्डूपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड दिया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के मल्लावां निवासी रामशंकर की 14 वर्षीय पुत्री अंशिका खिझना स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। शुक्रवार को प्रतिदिन की तरह साइकिल से कालेज के लिए निकली थी। वीआईपी भट्ठे के पास एक तेज रफ्तार डंपर छात्रा को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को बड्डूपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर छात्रा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय छात्रा की रास्ते में ही मौत हो गई। उधर घटना के बाद चालक डंपर को छोड़ मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार