Barabanki News: बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने घर घर जा कर दिलाई भाजपा की सदस्यता

निंदूरा बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया गया। लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया। साथ ही विधायक ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बताए गए उद्बोधन को बताया कि आप लोग कोई भी सामान खरीदें तो वह अपने भारत की बनी ही खरीदें व स्वच्छ भारत मिशन के तहत सब लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। प्रति व्यक्ति अपने अपने माता के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं जिससे पर्यावन स्वच्छ रहे। इसके साथ साथ विधायक ने मौलाबाद गांवों में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने सभी संकल्पों को पूरा किया है। इसलिए जनमानस का अटूट विश्वास भाजपा के साथ है। केंद्र और प्रदेश सरकारों की प्रत्येक योजना गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए समर्पित है। मंडल महामंत्री बड्डूपुर योगेंद्र पटेल ने बताया कि सदस्यता अभियान के माध्यम से जनमानस को भाजपा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य,मौलाबाद प्रधान हरिओम रावत,लिलौली प्रधान  अभय सैनी,सिंधु बाल विद्या मंदिर प्रबंधक सुग्रीव चौहान, एवम समस्त भाजपा पार्टी पदाधिकारी व जनता जनार्दन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार


Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र