Barabanki News: चोर समझ कर ग्रामीणों ने युवक को पीटा



निंदूरा बाराबंकी। बड्डूपुर के बुढ़ना गांव में शराब के नशे में घूम रहे एक शराबी को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई।पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।

बड्डूपुर के बुढना गांव के लोग रात्रि में चोरों के डर से पहरा दे रहे थे। पहरा दे रहे लोगों को देर रात करीब एक बजे  संदिग्ध एक व्यक्ति गांव में टहलता मिला। पहरा दे रहे लोगों ने संदिग्ध युवक को रोकर उससे नाम-पता पूछा लेकिन युवक सही पता नहीं बता सका। देखते-ही-देखते गांव के और लोग भी जमा हो गए। भीड़ ने युवक को चोर समझ कर पिटाई कर दी। जानकारी पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी ‌सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक औझियापुर निवासी हैं। जो कि शराब का आदि है। अत्यधिक शराब पीने के चलते रात्रि में रास्ता भटक गया था।

रिपोर्ट-आशीष कुमार