Barabanki News: फतेहपुर के निजी अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत:

 


बाराबंकी:। फतेहपुर में बुखार से बीमार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया। जिसके विरोध में परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बाराबंकी भेजा। मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी अवधराम पुत्र सोहनलाल बीते कुछ दिनों से बुखार के चलते बीमार चल रहा था। परिजन उसका इलाज इसरौली में किसी चिकित्सक से इलाज करवा रहे थे। रबिवार की सुबह जब उसकी हालत अचानक से बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन में उसे कस्बे के सूरतगंज रोड स्थित शशांक हास्पिटल मे भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा था। परिजनों ने कहा कि दोपहर करीब दो बजे अवधराम की फिर से अचानक तबीयत बिगड़ गई, तभी अस्पताल में मौजूद युवक ने अवधराम को इंजेक्शन दिया कि कुछ ही मिनटों में उसकी हालत और भी गम्भीर हो गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित परिजन अस्पताल में तोड़-फोड़ करने लगे। घटनास्थल पर पहुंचकर फतेहपुर पुलिस ने मामले को शांत कराया। मृतक के भाई गोविंद प्रसाद ने चिकित्सक पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कस्बा इंचार्ज हरीश चन्द्र यादव ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-अबरार खान