![]() |
डॉल्फिन को किया गया विमोचित |
शारदा नहर चैनेज139 में डॉल्फिन का वन विभाग के द्वारा कराया गया रेस्क्यू घाघरा नदी में किया गया विमोचित
देवां बाराबंकी: डॉल्फिन की सूचना पर सतर्क हुआ वन विभाग जो तुरंत आनन फानन में डॉल्फिन को रेसक्यू करने के लिए मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कराया मामला बाराबंकी जनपद के देवारेंज के अंतर्गत आने वाले माती शारदा नहर पुल के समीप का है जहां पर बृहस्पतिवार को सुबह शारदा नहर चैनेज 139 में डॉल्फिन होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा इसका रेसक्यू कराया गया रेस्क्यू के समय वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह तथा टीएसए शैलेन्द्र सिंह , रेंजर कमलेश कुमार, डिप्टी रेंजर प्रशांत कुमार, डिप्टी रेंजर मनोज यादव 'डिप्टी रेंजर तेजप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे वही इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि शारदा नहर चैनेज 139 में डॉल्फिन की सूचना मिली थी जिसे सफलतापूर्वक रेसक्यू कराया गया है डॉल्फिन का वजन लगभग 90 किलोग्राम यह मादा प्रजाति की डॉल्फिन है जिसकी लंबाई 6 फिट है और लगभग इसकी 10 वर्ष उम्र होगी जिसे रेस्क्यू के बाद सफलतापूर्वक घाघरा नदी में विमोचित कर दिया गया है ।
रिपोर्ट- एस के यादव