Barabanki News: ठेकेदार ने बिना अनुमति कटवा दिया पीपल का (राष्ट्रिय) बरसों पुराना पेड़

 


घुंघटेर:(बाराबंकी) जहां एक ओर शासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करवाया जा रहा है वहीं लकड़ी माफिया उन पर आरा चलवा रहे हैं। ऐसा ही मामला घुंघटेर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां ठेकेदार गुफरान पुत्र रमजान ने नहर वा (सरकारी) चक मार्ग पर लगे हरे पीपल के पेड़ पर आरा चलवा दिया। सूचना मिलने पर देवा रेंज के क्षेत्रीय वन दरोगा प्रशांत ने कटान रुकवा दी दिया है। 

घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहालिया के पंडित पुरवा गांव में नहर की पटरी पर लगा हरा पेड़ कटवा दिया हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हरे पीपल के पेड़ को बुधवार को ठेकेदार गुफरान पुत्र रमजान निवासी महोना थाना इटौंजा द्वारा कटवाने की फिराक में थे। बेशकीमती पीपल का (राष्ट्रीय) एक पेड़ पर बुधवार को लकड़ी माफिया ने काट दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल देवां रेंज को दी।

क्षेत्रीय वन दरोगा प्रशांत कुमार ने मौके पर बिट प्रभारी राजकुमार को भेजकर जांच करवाई मामला सत्य पाया गया। पेंड काट रहे मजदूर ने बताया कि पेड़ कटवाने के लिए मुझे बुलाया था। ठेकेदार ने बिना परमिट के पेड़ काट दिया है।

क्षेत्रीय वन दरोगा प्रशांत कुमार ने बताया कि मोहलिया में ठेकेदार गुफरान के द्वारा नहर की पटरी पर लगे पीपल के एक पेड़ को अवैध रूप से काटा गया है। जांच की गई है। कार्यवाही की जाएगी 

रिपोर्ट-आशीष कुमार/संदीप कुमार




Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र